GMCH STORIES

स्पेशल रेलगाडियों की संचालन अवधि में विस्तार

( Read 7737 Times)

24 Dec 18
Share |
Print This Page
स्पेशल रेलगाडियों की संचालन अवधि में विस्तार रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बडी लाईन पर संचालित १२ स्पेशल एवं ०१ छोटी लाईन की रेल गाडयों की संचालन अवधि में जून २०१९ तक विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार निम्न रेल गाडयों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा हैः-
गाडी संख्या ०९७२१/०९७२२, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८०५/०४८०६, अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०९७६१/०९७६२, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक
(१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७६८/०४७६७, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक
(१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७०/०४७६९, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७३/०४७७४, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाडी प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) एवं सूरतगढ से दिनांक ०२.०१.१९ से ०१.०७.१९ तक
(१८१ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८५१/०४८५२, मेडता रोड-रतनगढ-मेडता रोड स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८५३/०४८५४, रतनगढ-चूरू-रतनगढ स्पेशल सवारी गाडी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक
(१८१ ट्रिप) विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४८०२/०४८०१, मकराना-परबतसर-मकराना स्पेशल सवारी गाडी (सप्ताह में छः दिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में मकराना से दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१५५ ट्रिप) एवं परबतसर से दिनांक ०२.०१.१९ से ०१.०७.१९ तक (१५५ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७६/०४७७५, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल
प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक
(१८१ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७८*/०४७७७, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक
(१८१ ट्रिप) का विस्तार किया गया है।
गाडी संख्या ०४७७९/०४७८०, हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) का विस्तार किया गया है
गाडी संख्या ०९६०१/०९६०२, मावली-मारवाड जं.-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से दिनांक ०१.०१.१९ से ३०.०६.१९ तक (१८१ ट्रिप) एवं मारवाड जं. से दिनांक ०२.०१.१९ से ०१.०७.१९ तक (१८१ ट्रिप) का विस्तार किया गया है
नोटः-उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like