GMCH STORIES

जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक की रेलवे खानपान लाईसेंसधारकों के साथ मीटिंग ।

( Read 13172 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक की  रेलवे खानपान लाईसेंसधारकों के साथ मीटिंग ।  जोधपुर मंडल के खानपान लाईसेंसधारकों के साथ श्री गौतम अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर ने मीटिंग कर उनकी समस्याओं एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मीटिंग के दौरान खानपान लाईसेंसधारकों द्वारा विभिन्न मुद्दों जैसे कि खानपान इकाईयों के लाईसेंस के नवीनीकरण, खानपान वस्तुओं की दरों में संशोधन, खानपान इकाईयों हेतु देय जल प्रभार की दरें अन्य मंडलों से अधिक होने, लाईसेंस फीस जमा करवाने में होने वाली देरी के कारण उनपर लगाये जाने वाले विलंब शुल्क, लाईसेंस फीस अधिक होने के कारण उसमें कटौती करने, खानपान स्टॉलों के स्थान में परिवर्तन करने, अनाधिकृत वैण्डरों से होने वाली परेशानियों, लाईसेंस फीस पर देय वस्तु एवं सेवा कर की दर इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई थी। मीटिंग में श्री राजू भूतडा-अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री धीरूमल-वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री नारायण लाल-स्टेशन निदेशक, श्री अनिल रैना-मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से आये हुए लगभग ५४ खानपान लाईसेंसधारक मौजूद थे।
मीटिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने खानपान लाईसेंसधारकों को बताया कि यदि कोई भी रेल कर्मी उनसे कोई गैरकानूनी मदद या रिश्वत की मांग करता है तो वे इस बारे में बैठक के दौरान अथवा उन्हे या संबंधित मंडल अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से भी बता सकते हैं जिससे कि रेल प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने खानपान लाईसेंसधारकों को स्वयं व उनके सेल्समैन द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने, वैध चिकित्सा प्रमाण पत्र रखने, साफ-सुथरे निर्धारित गणवेश में रहने, इकाई की उचित सफाई बनाये रखने, यात्रियों से खानपान वस्तुओं की निर्धारित दर वसूल करने, दर-सूची प्रदर्शित रखने, अग्निशमन यंत्र रखने व उनका संचालन करना जानने आदि के संबंध में निर्देश जारी करके उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like