GMCH STORIES

पीजी मेडिकल 39सीटें बढ़ी, सत्र 2018-19 से प्रभावी होंगी

( Read 16960 Times)

28 Nov 17
Share |
Print This Page
जोधपुर| केंद्र सरकार ने राज्य में पीजी मेडिकल (स्पेशलिटी) की 39 सीटें बढ़ाने के लिए लेटर ऑफ परमिशन जारी की है। बढ़ी सीटों पर सत्र 2018-19 में प्रवेश दिया जा सकेगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में एमडी (बायो केमिस्ट्री) में 3 से 15 सीटें, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर में एमडी (एनेस्थेसिया) 5 से 15, एमडी (रेडियो डायग्नोसिस) की 5 से 6, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में एमडी (एनेस्थेसिया) 5 से 10, एमएस (ऑफ्थेल्मोलोजी) 2 से 4, एमडी (डर्मेटोलोजी) 2 से 4, एमएस (जनरल सर्जरी) 5 से 10, एमएस (आर्थोपेडिक्स) 6 से 8 सीटें कर दी है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like