GMCH STORIES

जिला कलक्टर ने प्राचीन गड़सीसर सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना एवं मंगल गंगा आरती की

( Read 825 Times)

06 Jun 25
Share |
Print This Page
जिला कलक्टर ने प्राचीन गड़सीसर सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना एवं मंगल गंगा आरती की

जैसलमेर। जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के आयोजित कार्यक्रम के क्रम में गुरुवार को सायंकाल में पवित्र गड़सीसर सरोवर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने प्राचीन प्रसिद्व सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना एवं मंगल गंगा आरती कर जिलेवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की। इस दौरान जिला कलक्टर ने जल संरक्षण की महत्ता का संदेश देते हुए आमजन से अपील की कि आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जल संचय एवं जल संरक्षण की उपयोगिता पर विशेष बल दिया।

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति ने बढचढ कर अपनी भागीदारी निभाई एवं सरोवर पर दीप प्रज्जवल कर पवित्र जल स्त्रौत का पूजन किया।

           जिला कलक्टर  एवं जनप्रतिनिधियों ने इस मौके पर तुलसी के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझते हुए आमजन से आगामी वर्षा के मौसम में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने एवं  पर्यावरण संतुलन में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही। साथ ही इस अवसर पर जिला कलक्टर  एवं जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को तुलसी पौधों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा, जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधि दलपत हिंगड़ा, चंद्र प्रकाश शारदा, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान, महिलाशक्ति, युवा सहित नगर के प्रबुद्वजन उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like