GMCH STORIES

जैसलमेर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का हुआ आगाज प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर स्वयं ने श्रमदान कर, स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का दिया संदेश

( Read 891 Times)

05 Jun 25
Share |
Print This Page
जैसलमेर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का हुआ आगाज  प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर स्वयं ने श्रमदान कर,  स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का दिया संदेश

जैसलमेर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए गंगा दशहरा एवं पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर गुरुवार को जैसलमेर जिले के गड़सीसर सरोवर पर श्रमदान के साथ जिला स्तरीय वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आगाज हुआ।

जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव महेन्द्र सोनी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी ने श्रमदान किया। इस दौरान गड़ीसर सरोवर पर प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर स्वयं ने श्रमदान कर सरोवर परिसर की साफ-सफाई में अपना योगदान दिया। साथ ही स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश दिया।

इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम मे शामिल जनप्रतिनिधियों, एयरफोर्स, आर्मी, बीएसएफ एवं पुलिस के जवानों, वन्य प्रेमी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मातृशक्ति, युवाओं, बच्चों ने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण जल संचय का संदेश दिया।

प्रभारी सचिव ने कहा कि यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान जनसहभागिता से जल संरक्षण और संवर्धन की अवधारणा पर आधारित है। इस अभियान में नए जल संग्रहण संरचनाएं बनाई जाएंगी एवं पहले से मौजूद संरचनाओं का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। साथ ही इन जल स्रोतों एवं जल वितरण प्रणालियों की सफाई उनके आसपास पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण का महत्व बताते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि मानव जीवन के लिये जल अत्यंत आवश्यक है, इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने जल के संचय एवं आवश्यकता अनुरुप जल उपयोग करने पर विशेष बल दिया।

प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

इस दौरान प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में एनसीसी, स्काउट गाइड एवं स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। यह प्रभात फेरी गड़सीसर चौराहा से प्रारंभ होकर गड़सीसर पर पहुंची। प्रभात फेरी में संम्भागियों ने उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं प्रभातफेरी के माध्यम से आमजन को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण की महत्ता के प्रति जागरुक किया।

स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

जल संरक्षण जन अभियान के तहत प्रभारी सचिव ने जल संरक्षण के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों, एन सी सी एवं स्काउट गाइड, मातृशक्ति एवं लोगों ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like