जैसलमेर | भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में गुरुवार को पोकरण क्षेत्र स्थित ग्राम थाट और गोमट में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शिविर आयोजन कर प्रार्थियो को योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी जिला उद्योग अधिकारी मुकेश मेघवाल द्वारा प्रदान की गई। इसमें परम्परागत कार्य में दक्ष एवम् अर्द्ध कुशल कार्य करने वाले दस्तकारो को इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिला उद्योग अधिकारी मुकेश मेघवाल ने बताया कि इस शिविर आयोजन का मूल उदेश्य जिले में परम्परागत कार्य करने वाले दस्तकारो और शिल्पकारो जिसमे 05 श्रेणियों के दस्तकार एवं कामगार निम्नलिखित- ओजार निर्माता, लुहार, सुनार, चर्मकार, नाव निर्माता, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो उन दस्तकारो को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर अपने हुनर को विकसित करने के लिए 5 से 7 दिवस की बेसिक स्किल प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके उपरांत 15 हजार रूपये के टूलकिट एमएसएमई विभाग द्वारा दिया जायेगा साथ ही अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 18 माह के लिए 1 लाख रूपये तक का लोन सम्बंधित वितीय संस्थान द्वारा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इय योजना में पंजीकरण के लिए नजदीकी जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अपना पंजीकरण कर योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया विभाग में संचालित अन्य योजनाए जैसे- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024, राजस्थान एमएसएमई पालिसी-2024, राजस्थान ओडीओपी पालिसी-2024, समन्वित क्लस्टर विकास योजना, राजस्थान निर्यात संवर्धन पालिसी-2024,बाजार सहायता योजना एवम् बुनकर कार्ड योजना, बुनकर पुरुस्कार योजना से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर के अवसर कनिष्ठ सहायक खेम चन्द एवम् अन्य बुनकरों ने भाग लिया।