GMCH STORIES

लूणाराम भील ने धर्मपत्नि भंवरी के नाम 9 योजनाओं में पाया एक साथ लाभ

( Read 3312 Times)

02 Jun 23
Share |
Print This Page
लूणाराम भील ने धर्मपत्नि भंवरी के नाम 9 योजनाओं में पाया एक साथ लाभ

जैसलमेर/ मुख्यमंत्री की पहल पर जिले में चल रहे प्रषासन गांवों के संग अभियान-मंहगाई राहत कैम्प ग्रामीणों के लिए राहत का पैगाम लेकर आये है। चूने के ढाणी निवासी 64 वर्षीय लूणाराम भील के लिए तो मंहगाई राहत कैम्प योजनाओं के लाभों के झड़ी लेकर आया एवं उसने अपनी धर्मपत्नि श्रीमति भंवरी देवी के नाम 9 योजनाओं में लाभों की गारंटी प्राप्त कर बहुत ही प्रफुल्लित हुआ एवं इसके लिए संवेदनषील मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत के प्रति हृदय से आभार जतााया।

लूणाराम भील को ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली तो वह स्वयं कैम्प में पहुंचकर मिलने वाले योजनाओं की जानकारी ली एवं उसने धर्मपत्नि श्रीमति भंवरी  के नाम मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री निःषुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंषन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व इन्दिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया।

मजदूरी करने वाले वृद्ध लूणाराम को योजनाओं के लाभों की जानकारी मिली तो उसके परिवार में खुषी की लहर छा गई एवं कहा कि अब मेरी पत्नि भंवरी को जहां प्रतिमाह 1000 रूपये पेंषन मिलेगी वहीं मेरे परिवार को 100 यूनिट तक घरेलू बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा इसके साथ ही प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली बिल भी नहीं भरना पड़ेगा। उसने कहा कि इस लाभों से उसके परिवार में खुषीयों का अम्बार आयेगा एवं इस बचत राषि से वे परिवार के भरण-पोषण एवं अन्य कार्य के लिए उपयोग लेकर जीवन को बेहतर ढ़ग से जी सकेगें। इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना की गारंटी का लाभ मिलने से वृद्ध दम्पति की बीमारी के उपचार की भी हमेषा के लिए चिन्ता की लकीरे मिट गई है। 

लूणाराम एवं उसकी धर्मपत्नि ने कहा कि वृद्धावस्था में योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया जो हमारे जीवन में नया उजियारा लाया है। अपनी भाषा में सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रो भलो करजो जिणोरे योजनाओं री बदौलत म्हारे जैसे वृद्ध एवं गरीब न कितो बड़ो लाभ मिल रयो है।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like