GMCH STORIES

मरू महोत्सव के तीसरे दिवस प्रातः काली सत्र में गड़ीसर सरोवर पर हुआ योग कार्यक्रम

( Read 1850 Times)

06 Feb 23
Share |
Print This Page
मरू महोत्सव के तीसरे दिवस प्रातः काली सत्र में गड़ीसर सरोवर पर हुआ योग कार्यक्रम

जैसलमेर /मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को प्रातः काल में प्राचीन गड़ीसर सरोवर पर योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शानदार आयोजन हुआ। इस दौरान आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. रामनरेश शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. चम्पा सोलंकी, डाॅ. रविप्रकाश शर्मा, डाॅ. तगु चैहान, डाॅ. छोटी कुमारी ने इस दौरान आए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को योगाभ्यास करवाया एवं योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई।

आयुर्वेद चिकित्सकों ने योग के महत्व के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग करे। उन्होंने कहा कि योग की क्रियाओं से मनुष्य सदैव प्रसन्नचित एवं स्वस्थ रहता है। इस कार्यक्रम में विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया।

इस दौरान ख्यातनाम कलाकार महेशाराम, मालाराम एण्ड पार्टी ने स्वागत भवन की प्रस्तुति की। उन्होंने ‘‘वारी जाउ बलिहारी सतगुरु आंगन आया‘‘ भजन पेश किया, वहीं उन्होंने राजस्थानी गीत झिरमिर-झिरमिर बरसे मेघ व नाभि कमल सु उठयो इत्यादि भजन भी प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम काफी उत्साहजनक रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like