GMCH STORIES

पोकरण में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व जिला कलेक्टर ने आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया मरू महोत्सव का भव्य आगाज

( Read 2747 Times)

03 Feb 23
Share |
Print This Page
पोकरण में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व जिला कलेक्टर ने आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया मरू महोत्सव का भव्य आगाज

जैसलमेर / चार दिवसीय जग विख्यात मरू महोत्सव का समारोह पूर्वक भव्य आगाज गुरुवार को पोकरण से हुआ। पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गणेश प्रतिमा पर माला अर्पण कर व दीप प्रज्वलन करने के साथ तिरंगे बैलून आसमान में उड़ा के चार दिवसीय मरू महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बीएसएफ के कमांडेंट रणवीर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर सहारन, तहसीलदार रणछोड़ दास, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, किशोर कुमार, अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में जन समुदाय, कलाकार, महिलाएं व बीएसएफ के जवान उपस्थित थे।

 भरत बोहरा तीसरी बार चयनित हुए मिस्टर पोकरण

महोत्सव के दौरान सर्वाधिक रोचक प्रतियोगिता मिस्टर पोकरण में 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार भरत बोहरा तीसरी बार मिस्टर पोकरण चयनित हुए।

 नियति शर्मा चयनित हुई मिस पोकरण

महिलाओं के लिए सर्वाधिक आकर्षक प्रतियोगिता मिस पोकरण में बालिकाओं ने भारी उत्साह दिखाया एवं इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी बालिकाओं ने सज धज कर वस्त्राभूषण के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार नियति शर्मा मिस पोकरण चयनित हुई।

 रोचक रही प्रतियोगिताएं

महोत्सव के दौरान आयोजित की गई अन्य प्रतियोगिताएं भी बहुत ही रोचक रही एवं दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें महिलाओं की मटका रेस बहुत ही रोचक रही जिसमें 12 महिलाओं ने भाग लिया। उसमें से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गंगा देवी विजेता रही। इसी प्रकार साफा बांधो प्रतियोगिता भी आकर्षक रही। इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी को 2.30 मिनट में अच्छी तरह से साफा बांधना था, जिसमें दुर्जन सिंह भाटी विजेता रहे। इसी प्रकार पुरुषों एवं महिलाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आंगनबाड़ी महिलाओं बनाम जिम की महिलाओं के मध्य रस्साकशी हुई। इसमें दोनों टीमों ने दमखम का प्रयोग किया इस प्रतियोगिता में जिम की टीम विजेता रही। इसी प्रकार पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता में कपिल बनाम भंवरलाल की टीम के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें कपिल की टीम विजेता रही।

 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया

महोत्सव के दौरान ख्यातनाम कलाकारों के साथ ही अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा जनसमूह का मन मोह लिया। इस मौके पर गुण सार लोक संगीत संस्थान के कलाकारों द्वारा ‘‘केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश व कालियों कूद पड़ियो मेला‘‘ में के गीत पर कालबेलिया नृत्यांगना ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर शानदार लेजियम की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर पदम श्री लाखे खान एंड पार्टी ने ‘‘दमा दम मस्त कलंदर‘‘ गीत की प्रस्तुति पेश कर सभी को मोहित किया। इसके साथ ही पोकरण के रावताराम ने शुभ अवसरों पर प्रस्तुत किए जाने वाले भवाई नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का दिल लूटा। इन कलाकारों ने नुकीली कीलो व तलवार पर नृत्य किया एवं शानदार शारीरिक संतुलन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान उर्मिला ने मराठी गीत पर भव्य नृत्य पेश किया।

इस दौरान जलाल खान ने ''गोल गोल लाडू पताशा शक्करपार'' गीत की प्रस्तुति दी। वहीं छात्राओं द्वारा तेरहताली नृत्य पेश किया गया। 

 विजेताओं को दिए पुरस्कार

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने मिस्टर पोकरण बने भरत बोहरा व मिस पोकरण बनी नियति शर्मा को ताज पहनाकर, मोमेंटो देकर व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं साफा बांधो प्रतियोगिता के विजेता दुर्जन सिंह भाटी, रस्साकशी पुरुष टीम के विजेता कपिल एवं उनके दल, रस्साकशी महिला टीम की विजेता व कप्तान जूही एवं उनके दल को शील्ड, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मटका रेस में विजेता रही श्रीमती गंगा देवी को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 अतिथियों का हुआ बहुमान

समारोह के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री, जिला कलेक्टर, कमांडेंट बीएसएफ के साथ ही अन्य अतिथियों का उपखंड अधिकारी पोकरण, तहसीलदार, सरोज सोडा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, विकास अधिकारी किशोर कुमार ने हार्दिक स्वागत किया। मरू महोत्सव के कार्यक्रम का संचालन तरुण शर्मा एवं जतिंद्र कौर ने किया। पोकरण में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लंबे समय तक बैठकर दर्शकों ने उत्साह के साथ देखा। पूरे शहर में महोत्सव के प्रति उत्साह नजर आया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like