GMCH STORIES

शाले मोहम्मद ने किया झण्डारोहण

( Read 2966 Times)

16 Aug 22
Share |
Print This Page
शाले मोहम्मद ने किया झण्डारोहण

जैसलमेर, देश के 76 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सोमवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने ध्वजारोहण किया। बाद में उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने इस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वाधीनता का विशेष महत्व है, क्यांेकि इस वर्ष हम सब अपनी आजादी का अमृत महोत्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवसह हमारे लिए पराधीनता से मुक्ति का त्योहार है। कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारा आजादी का सपना साकार हुआ है। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। उनके शौर्य और पराक्रम के बल पर ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वंतत्रता संग्राम में जैसलमेर के जुझारू बाशिन्दों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था। उन्होंने यहां के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया।

उन्होंने कहा कि जब हम अपनी स्वतंत्रता की 75 वर्षों की यात्रा पर नजर डालते हैं, तो हमें गर्व होता है कि हमने प्रगति के पथ पर काफी लंबी दूरी तय कर ली है। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए कामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका हमारे देश के विकास में बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याण के लिए अहर्निश लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में शानदार काम किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और दवा योजना के साथ मुख्यंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजा के माध्मय से आज गांव में बैठे व्यक्ति को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकी हैं। राज्य के हर परिवार को 10 लाख रूपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा करवाया जा रहा है। इसके साथ ही 5 लाख रूपए का सड़क दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध करावाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक उपखंड स्तर पर महाविद्यालय खाले जा रहे हैं, ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाने पड़े। इसके साथ ही बिजली के बिलों में राहत देते हुए किसानों को 1 हजार प्रतिमाह की सब्सिडी दी जा रही है और घरेलू बिजली के बिलों पर 750 रूपए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के गौवंश में फैल रही लम्बी स्किन डिजीज के नियंत्रण और उपचार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीमारी के नियंत्रण के लिए अब हमने बिना टेंडर के दवाई खरीद करने की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही पशु चिकित्सा दल गठित करके इसका सर्वे एवं नियंत्रण का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में जैसलमेर जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। आज जैसलमेर की फिजां बदल चुकी है। जैसलमेर प्रगति के नए अध्याय लिख रहा है। उन्होंने जैसलमेर जिले में करवाए गए विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि जैसलमेर जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वर्पूण है, अतः इसकी साफ-सफाई में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम किया गया। इसके बाद मंत्री ने वीरांगनाओं और शौर्यचक्र विजेताओं का भी सम्मान किया। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दांताराम ने महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण का पठन किया।

75 प्रतिभाओं का किया गया सम्मानित

इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से चयनित 75 प्रतिभाओं को अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद, जिला कलक्टर टीना डाबी तथा पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस बार आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया जा रहा है, इसलिए 75 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है।

देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। पर्यटन विभाग की प्रस्तुति ‘‘कदे आओ नी रासीला म्हारे देश, इमानुआल मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा जीते हैं चल, महात्मा गांधी इगानप विद्यालय के बच्चों द्वारा देश रंगीला, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के बच्चों द्वारा जिस पर मर मिटे और अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के बच्चों द्वारा केसरिय बालम पधारो नी म्हारे देश के गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन उद्घोषणा प्रभारी ओजस्वी मंच संचालक रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं व्याख्याता आरती मिश्रा ने किया।

समारोह का सीधा प्रसारण हुआ

स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा सीधा प्रसारण किया गया।

ये थे उपस्थित

समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख प्रताप सिंह, उप जिला प्रमुख बी.के. बारूपाल, नगर विकास न्यास की सचिव सुनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, राजेश विश्नोई, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जैसलमेर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती रसाल कंवर, सम तन सिंह सोढ़ा, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, पूर्व विधायक छोटू सिंह, पूर्व युआईटी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक तंवर, सहायक निदेशक सांवरमल रेगर, आयुक्त नगर परिषद सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like