GMCH STORIES

एएनएम डिजिटल हैल्थ एप के माध्यम से प्रत्येक परिवार का सर्वे करें पूर्ण - डॉ. साहू

( Read 1554 Times)

14 May 22
Share |
Print This Page

एएनएम डिजिटल हैल्थ एप के माध्यम से प्रत्येक परिवार का सर्वे करें पूर्ण - डॉ. साहू

जैसलमेर /स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में ब्लॉक जैसलमेर के देवा, मोहनगढ, सुल्ताना, भागू का गांव, बडोडा गांव व चांदन सेक्टर की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। डॉ साहू ने उपस्थित एएनएम को अपने कार्यक्षैत्र में निरोगी राजस्थान अन्तर्गत एएनएम डिजिटल हैल्थ एप के माध्यम से प्रत्येक परिवार का सर्वे आषा सहयोगिनियों के सहयोग से अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देष दिए।

डॉ साहू ने प्रदान की जा रही मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं को पीसीटीएस एप के माध्यम से ऑन लाईन करने के लिए समस्त एएनएम को निर्देष दिए ।

विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

डॉ. साहू ने चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व विभागीय कार्मिकों कोे विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए। उन्होंने क्षेत्र में संचालित समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मौसमी बिमारियों की रोकथाम, संस्थागत प्रसव, लैबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, एमसीएचएन डे, अस्पताल की साफ- सफाई आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएमएचओ डॉ साहू ने विभागीय कार्मिकों को अपने कार्यक्षैत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को भी पंजीकृत करवाने, मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व परिवार कल्याण कार्यक्रम का क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने, संस्थागत प्रसव को बढानें के लिए विषेष प्रयास करने, जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राज श्री योजना अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का ऑनलाईन भुगतान समय पर प्रदान करने तथा योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देष दिये ।

व्ंाचित लोगों को कोरोना टीकाकरण से करें लाभान्वित

सीएमएचओ ने कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर कोरोना का टीका लगाकर लाभान्वित करने के निर्देष दिए । बीसीएमओ जैसलमेर डॉ लालचन्द देवन्दा नेे 12 सप्ताह तक की समस्त गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने, 4 प्रसव पूर्व सेवाये प्रदान करने तथा प्रसव पष्चात घर पर षिषु एवं माताओं की देखभाल आषाओ एवं एएनएम द्वारा आवष्यक रूप से करने की बात कही। उन्होने प्रतिमाह चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस व प्रसूति नियोजन दिवसों का भी सफल आयोजन करने के निर्देष दिये।        

तम्बाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय कार्ययोजना का करें क्रियान्वयन

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य ) डॉ. एम डी सोनी ने जिले में संचालित तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान अन्तर्गत शेष रही गतिविधियों का आगामी 31 मई 2022 तक प्रभावी क्रियावयन करने तथा हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों पर भी जागरूकता संबंधी गतिविधियॉ आयोजित करने के निर्देष दिए।

आयोजित समीक्षा बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ.आर.पी.गर्ग, जिला नोडल अधिकारी पवन शर्मा, जिला सूचना, षिक्षा एवं संचार समन्वयक उमेष आचार्य, जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा, जिला पीसीपीएनडीटी समवयक विक्रम सिंह चम्पावत, एएसओ मदनलाल कुमावत, संबंधित सेक्टर के चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ एवं एएनएम उपस्थित थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like