GMCH STORIES

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर रोवर रेंजर्स ने किया दर्शनीय स्थलों का भ्रमण

( Read 9765 Times)

20 Jan 21
Share |
Print This Page
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर रोवर रेंजर्स ने किया दर्शनीय स्थलों का भ्रमण

जैसलमेर | राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में हिट इंडिया फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत रोवर रेजर ट्रैकिंग शिविर के दूसरे दिन प्रातरूकाल रोवर रेंजर्स ने योगा,व्यायाम प्राणायाम कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया ।

कैंप चीफ गोपाराम माली के निर्देशानुसार रोवर रेंजर्स बसों के द्वारा  चूंगी गणेश मंदिर एवं शिव मंदिर पहुंचकर वहां की आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व की जानकारी ली ।उसके बाद 133 रोवर रेन्जर का  यह दल तनोट माता मंदिर पहुंचा। तनोट माता मंदिर में दर्शन कर भारत-पाक युद्ध के दौरान विभिन्न आयामों की जानकारी प्राप्त कर, सामरिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

 केम्प चीफ गोपाराम माली ने बताया कि रोवर रेंजर लोंगेवाला पहुँचे जहां पर 1971 के भारत-पाक युद्ध की स्मृतियों को जीवंत करते हुए अपने देश पर मर मिटने वाले वीर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 राजस्थान के कोने कोने से पधारे हुए रोवर रेंजर्स ने यहां की पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए देश की आन, बान और शान पर मर मिटने की प्रतिज्ञा ली ।इस दौरान राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों से आए हुए सी ओ स्काउट्स एवं सीओ गाइडस ने सभी रोवर रेंजर को यहां के सामरिक महत्व एवं 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की जानकारी प्रदान की।

’सम के धोरों का उठाया लुत्फ सीओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत ने बताया कि सभी रोवर रेंजर ने सम के धोरों का आनंद उठाया तथा यहां पर राजस्थान के जहाज ऊंट के माध्यम से कैमल सफारी का आनंद उठाया और रेत के धोरों  को देखकर आनंदित हो गए। सम के सुविख्यात बालुई लहरदार धोरों में सभी ने स्काउट गाइड के विभिन्न खेलो का आयोजन किया।

 इतना ही नहीं राजस्थान की युवा तरुणाई ने जैसलमेर की जैव विविधता एवं यहां की खाद्य श्रंखला खाद्य जाल का भी अवलोकन कर नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंर्तगत प्रकृति संरक्षण की जानकारी प्राप्त की।  भ्रमण के दौरान  सहायक राज्य संगठन आयुक्त  विनोद जोशी, सीओ स्काउट जयपुर  एलआर शर्मा , सीओ गाइड  जैसलमेर निशू कँवर,  सीओ स्काउट अजमेर  मनमोहन स्वर्णकार , सीओ गाइड जयपुर  गगनदीप कौर , सीओ स्काउट झुंझुनू  महेश कालावत,  जैसलमेर के रोवर लीडर  मुकेश हर्ष,  जालौर के स्काउट मास्टर  महेंद्र कुमार भाटी,  जोधपुर  गाइड कैप्टन अरुणा सोलंकी,  सरस्वती स्कूल जैसलमेर के  निदेशक  संजय कुमार व्यास,  चूरू जिले की रेंजर लीडर  सुश्री पायल पारीक  सहित संचालक दल ने  ट्रेकिंग की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like