जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य ध्येय जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं का तय समय सीमा में नियमानुसार उचित समाधान कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाना हैै। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए जनहित की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी ऐसा सिस्टम डेवलप करें कि परिवादियों को संबंधित परिवाद पर संतोषजनक जवाब मिलने के साथ ही वो अपनी समस्याओं के समाधान से पूर्णतया संतुष्ट हो।
जिला कलक्टर सिंह की अध्यक्षता मे शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (क्व्प्ज्) के वी.सी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी की समस्या को धैर्य के साथ सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर उन्हें राहत देने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई में कुल 125 परिवेदनाएॅं प्राप्त हुई। उन्होंने विशेष रुप से पानी-बिजली ,राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में उनसे संबंधित परिवेदनाएं आई हैं उनमें प्राथमिकता से उचित कार्यवाही कर निस्तारण करें एवं परिवादियों को राहत दें।
जनसुनवाई में विभिन्न प्रकरणों एवं लोक समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी अधिकारियों को हर संभव कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याओं के निराकरण एवं दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के प्रति गंभीरता बरतें। साथ ही, समयबद्ध समाधान के लिए हर स्तर पर प्रभावी कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में पानी-बिजली के साथ ही राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों, आबादी विस्तार, विद्युत लोड बढ़ाने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगाने, कृषि विद्युत कनेक्शन कराने, सीमा से सट्टे मान्धला, आसुतार इत्यादि गांवों में परिवहन की सुविधा के लिए बसों के रुट को प्रारंम्भ कराने, आम रास्तों पर किए गये अतिक्रमण को हटाने इत्यादि से संबंधित परिवादियों ने प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने परिवादियों को बताया कि उनके द्वारा प्रस्तुत की गई परिवेदनाओं को संबंधित विभागों को प्रेषित कर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार के साथ ही अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी.से जुड़े एवं उनसे संबंधित परिवादों के मामलों में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, सहायक निदेशक लोक सेवाएॅं रोहित वर्मा के साथ ही संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित रहे।