GMCH STORIES

मोबाईल ओपीडी सेवा अन्तर्गत जिले के 176 गांवों के 4 हजार 790 मरीज लाभान्वित

( Read 4740 Times)

30 May 20
Share |
Print This Page
मोबाईल ओपीडी सेवा अन्तर्गत जिले के 176 गांवों के 4 हजार 790 मरीज लाभान्वित

जैसलमेर / कोरोना वायरस संक्रमण काल में ग्रामीण क्षेत्र में आम जन को चिकित्सा सुविधाएँ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल ने बताया कि जिले में 23 अप्रेल 2020 से अब तक मोबाईल ओपीडी सेवा अन्तर्गत कुल 176 गांवों में 4 हजार 790 मरीजों को आवष्यक उपचार, परामर्ष एवं दवाईयाँ प्रदान कर लाभान्वित किया गया है तथा मोबाईल ओपीडी सेवा अन्तर्गत 217 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की गई।

          


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like