GMCH STORIES

पुष्करणा दिवस आज, निकलेगी भव्य शौभायात्रा

( Read 11841 Times)

13 Aug 19
Share |
Print This Page
पुष्करणा दिवस आज, निकलेगी भव्य शौभायात्रा

जैसलमेर। नौ दिवसीय के विभिन्न आयोजनों के बाद आज पुष्करणा दिवस के अवसर पर पुष्करणा समाज द्वारा सुबह ८ बजे भव्य शौभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में ऊँट - घोडें, विभिन्न झाकियों के साथ, मंगल कलश धारण किए बालिकाएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। पुष्करणा दिवस संयोजक मुकेश बिस्सा व मीडिया प्रभारी श्रीकांत व्यास ने बताया कि शोभायात्रा से पहले गडसीसर सरोवर के सामने स्थित सत्यदेव व्यास पार्क में पुष्करणा स्वतंत्रता सैनानी स्व. सत्यदेव व्यास व गडसीसर प्रोल में स्थित पुष्करणा स्वतंत्रता सैनानी स्व. सागरमल गोपा की प्रतिमाओं पर समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। उसके बाद शौभायात्रा सत्यदेव व्यास पार्क से प्रारम्भ होकर गुलासतला रोड, आसनी रोड, गोपा चौक सदर बाजार, जिन्दानी चौक, भाटिया मार्केट से गांधी चौक होते हुए स्थानीय पुष्करणा भवन पहुँचेगी जहां ध्वजारोहण के बाद भवन में स्थित भगवान शिव के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व महाआरती का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुष्करणा दिवस के आयोजन की अंतिम कडी में पुष्करणा बेरा पर समाज की गोठ का आयोजन किया जायेगा। वहीं पुष्करणा दिवस के नौ दिवसीय आयोजनों व प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के साथ ही शिक्षा व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए समाजबंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। पुष्करणा समाज अध्यक्ष कमलकिशोर व्यास ने समाजबंधुओं से शोभायात्रा व सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समाज एकता का परिचय देने की अपील की है।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like