GMCH STORIES

शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित

( Read 3916 Times)

22 Apr 19
Share |
Print This Page
शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित

जैसलमेर। जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों के तहत आयोजित बाईक रैली व मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर आवश्यक बैठक स्थानीय मान्टेसरी स्कूल में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकमचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नवलकिशोर गोयल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) कमलकिशोर व्यास, अतिक्ति जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिवदयाल मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) व सहायक निदेशक प्रभुराम की उपस्थिति में नगरीय क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया कि अगामी लोकसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजनीय कार्यक्रमों की कडी में सोमवार से सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, उसमें शिक्षण संस्थाओं को बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। कमलकिशोर व्यास ने कहा कि लोकतंत्र के इस सबसे बडे महोत्सव में समस्त योग्य मतदाताओं की भूमिका व भागीदारित हो इस हेतु जनसम्फ व जन जागरण आवश्यक है। इस हेतू नगरीय क्षेत्र में आगामी २२ अप्रेल को बाईक रैली का आयोजन होगा। यह बाईक रैली विजय स्तम्भ से यूनियन चौराहा तक आयोजित की जायेगी तथा अखे प्रोल से सोनार किले के चारों और मानव श्रृंखला भी बनाई जाएगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुराम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य व क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले निर्वाचन कार्य में शिक्षक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है एवं इनके निर्देशन में होने वाले कार्य में गुणवता भी कुछ हद तक बेहतर रहती है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीणा ने कहा कि शिक्षा विभाग एक विशाल परिवार है तथा इसमें पुरूषों के साथ साथ महिलाओं व बालक - बालिकाओं की संख्या भी भारी है, अतः विभाग को दिए गए उद्ेश्य या लक्ष्य को पूरा कर दिखाना हमारे विभाग की शोभा को बढाता है। मीणा ने इस अवसर पर विधिक सेवा के तहत किए जा रहे ड्राॅप आऊट विद्यार्थियों के सर्वे में सहयोग करने तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की। बैठक में राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान मीना महेचा, सरोज गर्ग, शिवदान राम, सुधा बिस्सा, चाँद मोहम्मद, दिनेश गोपा के साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रधान भरत व्यास, जयनन्दन, सुरेश कल्ला, अरविंद छांगाणी भी उपस्थित थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like