GMCH STORIES

भारत विकास परिषद के चुनाव सम्पन्न

( Read 11434 Times)

02 Apr 19
Share |
Print This Page
भारत विकास परिषद के चुनाव सम्पन्न

जैसलमेर । भारत विकास परिषद शाखा जैसलमेर के द्विवार्षिक चुनाव सत्र २०१९-२१ रविवार सांय स्थानीय जगाणी पंचायत भवन में चुनाव अधिकारी सीताराम राठी जोधपुर पूर्व प्रान्त सचिव की देखरेख में सम्पन्न हुए।

चुनाव अधिकारी सीताराम राठी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये आनन्द जगाणी सचिव पद के लिये मुकेश हर्ष व वित्त सचिव पद के लिये दीपक शारदा के एकल नामांकन प्राप्त हुए। उपस्थिति सदस्यों की सहमति पश्चात इन्हे निर्विरोध निर्वाचन घोषित कर सत्र २०१९-२१ के लिये रीजनल मंत्री अनिल गोयल द्वारा शपथ दिलाई गई।

   इस अवसर पर अनिल गोयल ने कहा कि कोई भी संगठन तभी प्रभावी कार्य कर सकता है जब नये व पुराने सदस्य समन्वय रख कर सेवा कार्य को आगे बढावे। गोयल ने कहा कि भारत विकास परिषद सम्फ, सेवा, सहयोग, समर्पण व संस्कार के पांच बिन्दुओं को लेकर कार्य करती है।

   परिषद द्वारा वरिष्ठ सदस्य अरूण बलाणी व लक्ष्मीनारायण श्रीमाली का उनकी सेवाओं के लिये सम्मान किया गया तथा मुकेश हष व मनोज व्यास को राष्ट्रीय अधिवेशन (फरीदाबाद) में हिस्सा लेने पर सम्मानित किया।

   नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द जगाणी ने परिषद की गतिविधियों को सतत जारी रखने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जगदीश पुरोहित, महेश वासु, जुगल बोहरा, प्रमोद जगाणी, जयप्रकाश आचाय, ओम प्रकाश केवलिया, उमेश वर गटीवार, बालकृष्ण जगाणी, भंवरलाल बलाणी, पुरूषोतम पुरोहित, नरेन्द्र व्यास, कैलाश व्यास, सुरेश व्यास, ब्रजवल्लभ पुरोहित के अलावा पावटा मण्डोर शाखा व सरस्वती नगर शाखा जोधपुर के सचिव राजीव दुबे व पवन पंवार उपस्थित थे।

नटवर जोशी, गिराज व्यास, विनोद व्यास व राजा गोपा, डॉ अश्विनी त्रिवेदी को नये सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र अवस्थी ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like