GMCH STORIES

मतदान केन्द्रों पर करें सभी सुविधाएं सुनिश्चित: सहायक रिटर्निंग अधिकारी

( Read 3156 Times)

17 Apr 19
Share |
Print This Page
जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव के निर्देषानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयपुर ग्रामीण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झोटवाड़ा श्रीमती मनीषा लेघा की अध्यक्षता में मंगलवार को बनीपार्क स्थित स्काउट गाईड हॉल में मतदान केन्द्रों पर आवष्यक व्यवस्थाएं एवं न्यूनतम सुविधाएं सुनिष्चित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने सैक्टर ऑफिसर्स, थाना अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, एस.एस.टी., एफ.एस., वी.एस.टी., एम.सी.सी., स्वीप व समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देष दिए कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत होने वाले मतदान दिवस पर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, रेम्प, शेड आदि सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर ली जावें।
उन्होंने निर्देष दिए कि अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। औसत मतदान से 10 प्रतिषत न्यूनतम वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप की व्यापक गतिविधियों के विषेष संचालन से मतदान प्रतिषत बढाने के कारगर प्रयास, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर व रेम्प की व्यवस्था, सूखा दिवसों पर शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, मतदाताओं तक मतदाता पर्चियों की पहुंच सुनिष्चित करने एवं महिला व आदर्ष मतदान केन्द्रों का समुचित प्रबन्धन सुनिष्चित किया जाए ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्षी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like