GMCH STORIES

जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के सुचारू व सफल आयोजन

( Read 5006 Times)

16 Mar 19
Share |
Print This Page
जयपुर  । जिला कलक्टर श्री जगरूप सिह यादव ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित करवाई जा रही कनिष्ठ अनुदेषक (फिटर, इलेक्ट्रिषियन, कोपा, वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 एवं आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट जयपुर के कक्ष नम्बर 116 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देष जारी किये है जिसके दूरभाष नम्बर नम्बर 0141-2206699 है। 
   उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेषक (फिटर), 24 मार्च 2019 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेषक (इलेक्ट्रिषियन),  24 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेषक (कोपा) एवं 26 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेषक (वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 तथा 25 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से सांय 5 बजे के मध्य आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 आयोजित करवाई जा रही है।
   जारी आदेष के अनुसार नियंत्रण कक्ष में नियुक्त प्रभारी एवं कार्मिक नियंत्रण कक्ष के निर्धारित कार्यक्रम/समय के अनुसार नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहने एवं उक्त परीक्षाओं के आयोजन में समन्वय स्थापित कर परीक्षाओं का सुचारू एवं सफल संचालन सुनिष्चित करेगें

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like