जापान में अमेरिकी वायु सेना के ऑस्प्रे विमान के एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान दक्षिणी तट के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जापान अपनी ऑस्प्रे उड़ानों को निलंबित करने पर विचार कर रहा है। तोक्यो ने अमेरिकी सेना से दुर्घटना के पीड़ितों की तलाश करने वाल विमानों को छोड़कर जापान में संचालित होने वाली सभी ऑस्प्रे विमानों के परिचालन को रोकने के लिए भी कहा है। जापान के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तारो यामातो ने संसद में सुनवाईं के दौरान कहा कि जापान कुछ समय के लिए ऑस्प्रे उड़ानें निलंबित करने की योजना बना रहा है।