रूसी मिसाइलों ने पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में कईं आवासीय इमारतों को तबाह कर दिया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गईं और कईं परिवार मलबे के नीचे दब गए। रूसी बल लंबी दूरी के हथियारों के साथ इस क्षेत्र पर हमला जारी रखे हुए हैं। यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इहोर क्लीमेन्को ने कहा कि रूसी सैन्य इकाइयों ने रात में एक साथ छह एस-300 मिसाइलें दागीं। मिसाइलें दोनेत्स्क क्षेत्र के तीन शहरों में गिरीं जिनमें पोकरोव्स्क, नोवोहरोदिवका और मिर्नाेहराद हैं।