इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआईं) का नेतृत्व करने के लिए बैरिस्टर गौहर खान को नामित किया है।
बैरिस्टर अली जफर ने घोषणा की कि मौजूदा अध्यक्ष इमरान खान दो दिसंबर को होने वाला चुनाव नहीं लड़ेंगे और बैरिस्टर गौहर खान को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है। इससे पहले इमरान के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गईं थी। पार्टी के अंदर उस समय भ्रम की स्थिति पैदा हो गईं जब उसने अपने ही एक वरिष्ठ नेता के बयान को खारिज कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता शेर अफजल मारवात ने दावा किया था कि जेल में बंद इमरान पार्टी के आंतरिक चुनावों में अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गौहर खान ने कहा, ैइमरान खान पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ के अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे.. मैं उनके लौटने तक अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।ै पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं।