GMCH STORIES

यूएनएचआरसी में भारत-अमेरिका समेत 18 देशों ने निर्विरोध सीट जीतीं

( Read 3444 Times)

16 Oct 21
Share |
Print This Page

यूएनएचआरसी में भारत-अमेरिका समेत 18 देशों ने निर्विरोध सीट जीतीं

संयुक्त राष्ट्र |  भारत और अमेरिका समेत 18 देशों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में बृहस्पतिवार को निर्विरोध सीट जीती ली। 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व संगठन के पांच क्षेत्रीय समूहों द्वारा प्रस्तावित सभी 18 उम्मीदवारों को चुन लिया। बेनिन को सर्वाधिक 189 मत मिले। इसके बाद गाम्बिया को 186 मत मिले। अमेरिका 168 और इरिट्रिया 144 मतों के साथ सूची में सबसे निचले स्थानों पर रहे।

एक जनवरी से शुरू होने वाले तीन साल के कार्यंकाल के लिए चुने गए 18 देशों में अफ्रीका समूह से बेनिन, गाम्बिया, कैमरून, सोमालिया और इरिट्रिया, एशिया समूह से भारत, कजाखस्तान, मलेशिया, कतर और संयुक्त अरब अमीरात, पूर्वी यूरोपीय समूह से लिथुआनिया और मोंटेनेग्रो, लातिन अमेरिका और कैरेबियाईं समूह से पैराग्वे, अर्जेटीना और होंडुरास तथा पश्चिम देशों के समूह से फिनलैंड, लक्जमबर्ग और अमेरिका शामिल हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like