GMCH STORIES

25 उड़ानें 300 टन कोविड राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंची

( Read 14945 Times)

04 May 21
Share |
Print This Page

25 उड़ानें 300 टन कोविड राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंची

नईं दिल्ली । दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईं अड्डे पर पिछले पांच दिनों में 25 उड़ानें 300 टन कोविड-19 राहत सामग्री लेकर पहुंची हैं। हवाईं अड्डे के संचालक डेल्ही इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटिड (डायल) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि हवाईं अड्डे ने राहत सामग्री को अंतरिम रूप से रखने व वितरण करने के लिए 3500 वर्ग मीटर में जीवोदय गोदाम बनाया है।

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कईं राज्यों के अस्पताल दवाइयों, ऑक्सीजन व बिस्तरों की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं। बयान के मुताबिक, 28 अप्रैल से दो मईं के बीच, पांच दिनों में करीब 25 उड़ानें दिल्ली हवाईं अड्डे पहुंची जिनमें करीब 300 टन अमेरिका और ब्रिटेन से आईं कोरोना राहत सामग्रियों को नईं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईं अड्डे पर उतारते हुए कर्मचारी। (छाया : एएनआईं) सामान था। बयान में बताया गया है कि ये उड़ानें अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, थाइलैंड, जर्मनी, कतर, हांगकांग और चीन आदि जैसे विभिन्न देशों से आईं थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like