GMCH STORIES

पश्चिम नाइजर में आइएस का आतंक

( Read 2562 Times)

20 Jan 20
Share |
Print This Page
पश्चिम नाइजर में आइएस का आतंक

नियामे ।  पश्चिमी नाइजर में लगभग 7,000 लोग पलायन कर गए हैं जहां आइएसआइएस के आतंकियों ने इस महीने की शुरुआत में 89 सैनिकों की हत्‍या कर दी थी। संयुक्‍त राष्‍ट्र की शरणार्थी एजेंसी UNHCR ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस क्षेत्र में असुरक्षा और भय की वजह से यूएनएचसीआर यानी United Nations High Commissioner for Refugees को लोगों की मदद करने में बेहद मुश्किलें आ रही हैं। UNHCR की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मालियान सीमा (Malian border) से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) चिनगोडर शहर (Chinegodar) पर हमले के बाद 1,000 शरणार्थियों समेत लगभग सात हजार नागरिक अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हुए हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like