डॉ. गिरिजा व्यास की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, कांग्रेस नेताओं ने किया योगदान को स्मरण
09 Jul, 2025
दमिश्क। सीरिया की वायु सेना ने मंगलवार रात उसके वायुसैन्य अड्डे पर इजराइल द्वारा किए अधिकतर हवाई हमलों को नाकाम कर दिया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि हमले रात 10 बजे के बाद होम्स प्रांत स्थित टी-4 वायुसैन्य अड्डे पर हुए।