देवगढ़ मदरिया से मारवाड़ जंक्शन वाया टोडगढ़-रावली नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी
19 Oct, 2025
थाईलैंड में संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में कम से कम 15 स्वयंसेवक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। दक्षिणी याला प्रांत में देर रात हुए हमले के दौरान एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया गया। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने दक्षिणी थाईलैंड में सुरक्षा चौकी में गोलीबारी की और कम से कम 15 स्वयंसेवियों की हत्या कर दी।