बीकानेर रेल मंडल की खिलाड़ी कुमारी नूपुर ने वर्ल्ड रैंकिंग बॉक्सिंग चौंपियनशिप लिवरपूल (इंग्लैंड) में जीता रजत
16 Sep, 2025
वॉरसॉ। पोलैंड में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम कुजनिया रकिबोरस्का शहर के पास जंगलों में मंगलवार को फट गया जिससे दो सैनिकों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पोलैंड के रक्षा मंत्री मारियूज बलास्कजैक ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार यह बम द्वितीय विश्व युद्ध के समय का था।