कजोड़ मल मीणा बने सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
04 Jul, 2025
नयी दिल्ली। सूडान में एक सिरेमिक फैक्ट्री के अंदर एलपीजी टैंकर में मंगलवार को हुए विस्फोट में छह भारतीय मारे गए हैं, आठ का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 11 लोगों की या तो शिनाख्त नहीं हो पाई है अथवा वह लापता हैं। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।