GMCH STORIES

मोदी सबसे बड़े अवरोध वार्ता में : शाह महमूद कुरैशी

( Read 8610 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
मोदी सबसे बड़े अवरोध वार्ता में : शाह महमूद कुरैशी

इस्लामाबाद  । जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा है कि पाकिस्तान-भारत बातचीत में सबसे बड़ा अवरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा, मोदी ने चुनाव जीतने के लिए कश्मीर को दांव पर लगा दिया। फरवरी में चुनाव जीतने के लिए मोदी ने तनाव को खूब उबाल दिया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में शुक्रवार को कश्मीर मसले पर संबोधन के संबंध में कुरैशी ने कहा, यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी कूटनीतिक सफलता है कि पांच दशकों के बाद यूएनएससी में कश्मीर मसले पर बातचीत होगी। भारत इससे असहज है और वह कश्मीर मसले पर यूएनएससी की बैठक का विरोध कर रहा है।कुरैशी ने कहा, रूस हमारे रुख से अवगत है। रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मैंने कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख रखा है। उम्मीद है कि सुरक्षा परिषद में रूस हमारे विचारों का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा काम सुरक्षा परिषद की बैठक में पूरी कुशलता के साथ अपना पक्ष रखना है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like