GMCH STORIES

RBI की मदद से मिलेगी विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद

( Read 5432 Times)

11 Jan 19
Share |
Print This Page
RBI की मदद से मिलेगी विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद

कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसंघे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मुद्रा अदला-बदली सहायता से देश के गिरते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। विक्रमसिंघे ने संसद को बताया, ‘आरबीआई दक्षेस मुद्रा अदला-बदली कार्यक्रम के तहत हमारे केंद्रीय बैंक को 40 करोड़ डॉलर देने पर सहमत हुआ है। वे (आरबीआई) इससे भी बड़ी राशि देने पर विचार कर रहे हैं।’ श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा था कि रिजर्व बैंक उसे दक्षेस मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत उसे 40 करोड़ डॉलर देने पर सहमत हुआ है। इसके अलावा एक अरब डॉलर की ऐसी और व्यवस्था पर भी रिजर्व बैंक विचार कर रहा है।

विक्रमसिंघे ने कहा कि उनका देश इस साल 14 जनवरी को अब तक का सबसे बड़ा कर्ज भुगतान करने वाला है। यह भुगतान 260 करोड़ डॉलर का होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में ही हमें विदेशी कर्ज की किस्त और ब्याज पर 590 करोड़ डॉलर का भुगतान करना है। उन्होंने कहा कि करीब दो महीने तक चले राजनीतिक संकट का श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। विक्रमसिंघे ने कहा, ‘उन 51 दिनों के दौरान हमारा रुपया (श्रीलंकाई) 3.80 प्रतिशत गिर गया। जब अन्य सभी मुद्राएं मजबूत हो रही थीं, हमारी मुद्रा गिर रही थी। हमारे देश से पूंजी की निकासी हो रही थी।’


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like