GMCH STORIES

एयरलाइंस ने बनाया सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान

( Read 11125 Times)

13 Oct 18
Share |
Print This Page
एयरलाइंस ने बनाया सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान न्यूयॉर्क। विश्व की सबसे लंबी उड़ान भरकर एयरबस का एक जेटलाइनर विमान शुक्रवार को नेवार्क पहुंच गया। सिंगापुर से नेवार्क की यह उड़ान करीब 18 घंटे की थी। यह 2013 में बंद हो चुके हवाईमार्ग पर पुन: परिचालन की शुरूआत भी है। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान एसक्यू22 ने सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से बुधवार की रात 11 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी और करीब 18 घंटे के हवाई सफर के बाद शुक्रवार की सुबह 5.29 बजे नेवार्क पहुंचा।

यह उउ़ान 17 घंटे 52 मिनट की रही। हालांकि, उड़ान का तय समय 18 घंटे 25 मिनट था। इस विमान में 150 यात्री तथा चालक दल के 17 सदस्य सवार थे। इसने उड़ान के दौरान 10,250 मील यानी 16,500 किलोमीटर का सफर तय किया। इससे पहले सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान कतर एयरवेज के फ्लाइट921 के नाम था।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like