GMCH STORIES

एक सीमा तक ही धन से खरीदी जा सकती है खुशियां

( Read 3962 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
हमारे आस-पास दो तरह के लोग होतें हैं जिनमें से एक का मानना है कि पैसे से खुशियां खरीदी जा सकती है और दूसरे का है कि पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता। लेकिन एक अध्ययन से पता चला है कि किसी व्यक्ति को खुश रहने के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होती है और यह राशि हर देश के लिए अलग है। शोधकर्ताओं ने पाया कि जब धन एक सीमा से अधिक हो जाता है तो जीवन में संतुष्टि घटने लगती है।
अमेरिका में परड्यू विश्ववदृालय के एंड्रू टी जेब ने कहा, हम जो टीवी पर देखते हैं या विज्ञापनकर्ता जो हमें बताते हैं कि इसकी कोईं सीमा नहीं होती है कि आपको खुशियों के लिए कितने पैसों की जरूरत है। लेकिन अब हम देख रहे हैं कि इसकी कुछ सीमा है।
जेब ने बताया, इस पर बहस हो चुकी है कि किस सीमा पर जाकर पैसा आपके जीवन स्तर में बदलाव करना बंद कर देता है। उन्होंने कहा, हमने पाया कि जीवन स्तर आगे बढ़ाने के लिए 95,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 61 लाख रपये और भावनात्मक रूप से खुश रहने के लिए करीब 60,000 से 75,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 38 लाख रपये से 48 लाख रपये। यह राशि एक व्यक्ति के लिए है और परिवार के लिए यह राशि और अधिक हो सकती है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like