GMCH STORIES

मधुमेह : युवाओं को जागरक कर उनकी क्षमताओं का दोहन जरूरी : जितेंद्र

( Read 6213 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के युवाओं की ऊर्जा स्वस्थ और रचनात्मक कार्यो में लगाये जाने की जरूरत बताते हुए आज कहा कि नौजवानों में मधुमेह की रोकथाम का संदेश दिया जाना चाहिए ताकि उनकी क्षमताओं का पूरी तरह से दोहन हो सके।
प्रधानमंत्री कार्यांलय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षो में वि के लिए विशेषकर भारत के लिए युवाओं में मधुमेह की रोकथाम का संदेश दिया जाना चाहिए। भारत को स्वस्थ युवाओं का देश बनाने की जरूरत है। एक ऐसा देश जो सांमणकारी और गैर- सांमणकारी बीमारियों से मुक्त हो और जहां युवाओं की क्षमताओं का पूरी तरह से दोहन किया जा सके। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान से प्रेरित होने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नए भारत का विजन तब वास्तविक रूप लेगा जब स्वस्थ युवा संसाधन का उपयोग होगा क्योंकि 70 प्रतिशत आबादी 40 वर्ष से कम आयु की है। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि वि मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री ने कहा कि भारत मधुमेह पीड़ितों की संख्या के आधार पर वि में मधुमेह की राजधानी बन गया है। मधुमेह बीमारी युवाओं की आयु पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है और इससे भविष्य में उनके स्वास्थ्य को लेकर आर्थिक कठिनाइयां भी आती हैं। उन्होंने मधुमेह की रोकथाम के लिए जनजागरकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने कहा कि उचित नियंत्रण और रोकथाम व्यवस्था के साथ मधुमेह के परिणामों से निपटने के लिए हितधारकों के स्तर पर संरचना विकसित करने के लिए साझेदारी की जानी चाहिए।सिंह ने कहा कि मधुमेह पड़ोसी देशों- चीन, श्रीलंका और बांग्लादेश को भी प्रभावित कर रहा है। मधुमेह की समस्या से निपटने विशेषकर युवाओं के लिए संयुक्त एकीकृत प्रयास किया जाना चाहिए।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने मधुमेह रोकथाम और नियंत्रण के उद्देश्य से मोबाइल वैन को लांच किया। उन्होंने मधुमेह जांच के लिए नवीनतम टेक्नोलाजी से लैस मधुमेह जागरूकता केंद्र में जागरूकता वॉक में भी हिस्सा लिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like