• विशेषज्ञों ने दूरबीन से ब्रेन ट्यूमर निकाल लौटायी आंखों की रोशनी।
• दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर निकाल 70 वर्षीय अब्दुल को दिया नया जीवन।
उदयपुर: पारस हेल्थ में डॉक्टर्स की टीम ने अत्यंत दुर्लभ पिट्यूटरी अपोप्लेक्सी नामक ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करके मरीज की खोई हुई आंखों की रोशनी लौटायी। 70 वर्षीय अब्दुल नाम के मरीज़ को अचानक तेज सिरदर्द हुआ और दोनों आंखों की रोशनी चली गई। पारस हेल्थ में एमआरआई के द्वारा इस दुर्लभ बीमारी का पता चला, जिसके बाद डॉ. अजीत सिंह, सीनियर न्यूरो सर्जन, पारस हेल्थ, उदयपुर और उनकी टीम ने दूरबीन से ब्रेन ट्यूमर निकाल डॉक्टरों ने आंखों की रोशनी लौटायी।
डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि मरीज अब्दुल को पिट्यूटरी अपोप्लेक्सी नामक बीमारी थी जो 10 लाख लोगों में से सिर्फ़ एक में होती है। इस बीमारी में मरीज के दिमाग में ब्रेन हेमरेज हो जाता है जिससे मरीज के आंखों की रोशनी चली जाती है और वह बेहोश भी हो सकता है। ये एक जानलेवा बीमारी है जिसका समय पर इलाज न मिले तो मरीज की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है और इस बीमारी से जान का खतरा भी होता है। उन्होंने बताया की अगर किसी की तेज सिरदर्द होने के बाद आंखों की रोशनी चली जाए तो ये भी पिट्यूटरी अपोप्लेक्सी हो सकता है। इसलिए यदि सिर में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉ. अजीत सिंह, सीनियर न्यूरोसर्जन की टीम ने दूरबीन के द्वारा इस बीमारी का बिना किसी चीरफाड़ के सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और पूरा ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन के अगले ही दिन मरीज को आंखों से दिखाई देने लगा और दो तीन दिन बाद ही उसकी स्थिति में सुधार हो गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. अजीत सिंह के साथ डॉ. शिव शंकर कौशिक, डॉ. जय चोरड़िया और डॉ. नितिन कौशिक भी शामिल थे। इस बीमारी का पता डॉ. जय चोरड़िया ने लगाया और तुरंत डॉ. अजीत सिंह को रेफर कर दिया, जिससे तुरंत इलाज मिलने के कारण मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ है।