GMCH STORIES

पिम्स हॉस्पिटल में बच्चे के हाथ की सर्जरी कर बनाया नया अंगूठा

( Read 3282 Times)

26 Jul 22
Share |
Print This Page

पिम्स हॉस्पिटल में बच्चे के हाथ की सर्जरी कर बनाया नया अंगूठा

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक बच्चे के हाथ की सर्जरी कर नया अंगूठा लगाया है।
पिम्स हॉस्पिटल के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी आठ वर्षीय बच्चे को गत दिनों भर्ती किया गया जिसके हाथ में जन्म से केवल अंगुलिया थी, अगूंठा नही था। इसे मेडिकल भाषा में रेडियल क्लब हेंड वीथ हाइपोप्लास्टिक थंब कहते है। इस कारण बच्चे को कुछ भी वस्तु पकडऩे व हाथ से काम करने में बडी परेशानी आती थी। पिम्स हॉस्पिटल के हेण्ड व माइक्रो वेस्कुलर सर्जन डॉ. योगेशकुमार शर्मा ने बच्चे के हाथ की चार अंगुलियों में से पहली अंगुली से अंगूठा बनाया। बच्चा अब पूर्णत: स्वस्थ है और तीन अंगुलियों व अंगूठे से काम करने में सक्षम है। ऑपरेशन में डॉ. शर्मा के साथ शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवके पाराशर, निश्चेतना विभाग के डॉ. पिनु राणावत व टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सामान्यतया जिनके हाथ में अंगूठा ना हो या हाथ कलाई से टेढ़ा हो उनका ईलाज विशेषज्ञ की देखरेख में जन्म के तुरन्त बाद शुरू हो जाना चाहिए। इस तरह की अगंूठा बनाने की सर्जरी उसके जन्म से एक वर्ष के भीतर ही कर देनी चाहिए जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like