GMCH STORIES

सिंधी बाजार औषधालय में आयुष अमृत क्वाथ वितरण शुरू

( Read 22215 Times)

19 Apr 21
Share |
Print This Page
सिंधी बाजार औषधालय में आयुष अमृत क्वाथ वितरण शुरू

 राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयुष अमृत क्वाथ का वितरण सोमवार से शुरू हुआ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शासन सचिव महोदय आयुर्वेद जयपुर एवं निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोना से बचाव के लिए क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। औषधालय में डॉ. औदिच्य के निर्देशन में योग प्रशिक्षक जिग्नेश शर्मा ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि को नमन कर वैदिक मंत्रो के साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुष अमृत क्वाथ तैयार किया।
उन्होंने बताया कि औषधालय परिसर में राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 450 व्यक्तियों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। साथ ही 100 परिवार को सूखा क्वाथ भी वितरित किया एवं 25 व्यक्तियों ने इम्युनिटी बूस्टर का सेवन किया। इस सेवा कार्य में डॉ रेखा पाडलिया, नरेंद्र सिंह झाला एवं स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा। काढ़ा वितरण 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक औषधालय परिसर में होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like