GMCH STORIES

बिना किसी भय अथवा संकोच के टीका लगवाए -अफवाहों पर विश्वास नहीं करें

( Read 5285 Times)

18 Jan 21
Share |
Print This Page
बिना किसी भय अथवा संकोच के टीका लगवाए -अफवाहों पर विश्वास नहीं करें

नई दिल्ली, देश में सबसे पहले लगे दो टीकों में  शामिल राजस्थान के लाल धवल द्विवेदी ने  सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के सभी योद्धाओं से अपील की है कि वे बिना किसी भय अथवा संकोच के कोविड का टीका लगवाए तथा टीके  को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रान्ति पर विश्वास नहीं करें  I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को भारत में विश्व के सबसे बड़े कोविड -19 टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन की मौजूदगी में सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)  के जिन दो कर्मचारियों  को कोविड के टीके लगे थे उनमें एम्स के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार के साथ नर्सिंग अधिकारी धवल द्विवेदी भी शामिल थेI  धवल द्विवेदी ने बताया है कि टीका लगवाने के बाद वे पूर्ण रूपेण स्वस्थ है और उन्हें किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है I

उल्लेखनीय है कि नर्सिंग अधिकारी धवल द्विवेदी दक्षिणी राजस्थान उदयपुर संभाग के गुजरात से सटे आदिवासी बहुल डूंगरपुर नगर के निवासी है I  धवल द्विवेदी कहते है कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन की मौजूदगी में देश में सबसे पहले लगे दो टीकों में मैंरा नाम  भी शामिल हुआ I उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग अपने साहस और जीवटता के लिए जाने जाते है और मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने प्रदेश की इस गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करने में सफल हो सका  I उन्होंने इसका श्रेय एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से मिली प्रेरणा को दिया I इस मौके पर डॉ. गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य प्रोफ़ेसर डॉ. वी. के. पॉल को भी कोविड के टीके लगे थेI


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like