GMCH STORIES

अकडे हुए कंधे का हुआ सफल ऑपरेशन

( Read 14145 Times)

09 Jan 21
Share |
Print This Page
अकडे हुए कंधे का हुआ सफल ऑपरेशन

राजसमंद। अनन्ता अस्पताल के अस्थि विभाग द्वारा फ्रोजन शोल्डर का इलाज करवाने आये मरीज की सफल शल्य चिकित्सा हुई।

रजिस्ट्रार डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि कंधे की अकडन को लेकर गांव दौलपुरा जिला चितौडगढ निवासी भगवानलाल अस्पताल में पहुंचे। जहां अनन्ता अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में कार्यरत डॉ. पीयूष सेतिया ने जांच कर यह पता लगाया गया कि इनका कंधा पुरी तरह से जाम हो गया है। जिसे आम भाषा में फ्रोजन शोल्डर कहते है।

मरीज की परेशानी को देखते हुए डॉ. सेतिया ने आधुनिक तकनीक द्वारा पूरी तरह जमी हुई कंधो की मांसपेशियों को शल्य चिकित्सा द्वारा खोल दिया। जिसे कि हाइड्रोडायलेशन कहते है। इस तरह के ऑपरेशन से मरीज को तुरन्त परिणाम मिलना शुरू हो जाता है जिससे ऑपरेशन के २४ घंटे बाद ही मरीज पूरी तरह से अपने कंधे को सामान्य तरह से इस्तेमाल करने में सक्षम हो पा रहा है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like