GMCH STORIES

ज्यादा वजन के शिशुओं में होती है एलर्जी की आशंका ज्यादा

( Read 2210 Times)

18 Oct 19
Share |
Print This Page
ज्यादा वजन के शिशुओं में होती है एलर्जी की आशंका ज्यादा

 कैनबरा  । शोधकर्ताओं ने पाया है कि ज्यादा वजन वाले शिशुओं में बचपन की फूड एलर्जी या एक्जिमा से पीड़ित होने की आशंका ज्यादा होती है। यह शोध जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं की टीम ने मानवों पर किए गए पूर्व के अध्ययनों का आकलन करते हुए यह समीक्षा की है। 15,000 शोध की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्होंने 42 की पहचान की है, जिसमें 20 लाख से ज्यादा एलर्जी पीड़ितों का डाटा शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड यूनिवर्सिटी की कैथी गैटफोर्ड ने कहा, ‘‘हमने जन्म के समय वजन व गर्भकालीन उम्र व बच्चों व वयस्कों के एलर्जी संबंधी बीमारियों की घटनाओं का विश्लेषण किया।’ गैटफोर्ड ने कहा, ‘‘बच्चे के जन्म के समय वजन में प्रत्येक किलोग्राम की वृद्धि से बच्चे में फूड एलर्जी का 44 फीसद खतरा बढ़ता है या एक्जिमा होने का 17 फीसद खतरा होता है।’


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like