जोधपुर। आरडीजेएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, रायबरेली के अध्यक्ष एवं आई.ई.टी. लखनऊ के पूर्व डीन प्रो. अमेरिका सिंह की भेंट जोधपुर एयरपोर्ट पर आई.ई.टी. लखनऊ के पूर्व छात्र श्री अंकुर सैनी से हुई। इस अवसर पर दोनों ने शिक्षण–प्रशिक्षण के पुराने दिनों की यादों को साझा किया। अंकुर सैनी ने अपने गुरुजन के प्रति आदर व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी उन्होंने जीवन में अर्जित किया है, उसमें उनके शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।
श्री अंकुर सैनी ने वर्ष 2002 में आई.ई.टी. लखनऊ से बी.टेक. (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन) की डिग्री प्राप्त की। वे हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट के ए-ग्रेड प्रमाणित पर्वतारोही भी हैं। वर्तमान में वे फ्लीक आई.टी. सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।
शिक्षा और प्रबंधन के क्षेत्र में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पहलें की हैं। वे कन्सेप्टम एजुकेशन, एजुएक्सीलेंस, इंटरनेशनल फोरम फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन, नेशनल मैनेजमेंट डेवलपमेंट फाउंडेशन और मिंटिंग मास्टर्स जैसी संस्थाओं के सह-संस्थापक हैं। इसके अतिरिक्त वे ग्रामानंद के स्वामी और एक स्वतंत्र प्रशिक्षक तथा जीवन कोच के रूप में भी सक्रिय हैं।
प्रो. अमेरिका सिंह ने श्री सैनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और समाज के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने श्री सैनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और सुझाव दिया कि शिक्षा व कैरियर निर्माण पर उनसे और विस्तार से संवाद शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा।