लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई द्वारा आयोजित चार दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 के तीसरे दिन रविवार को भारी भीड़ देखी गई। युवाओं में स्टार्टअप्स और नई तकनीकों को लेकर खासा उत्साह दिखा। मेले में शामिल उद्यमी उत्साहित नजर आए और हर साल ऐसे आयोजनों की मांग की। करीब 67 उद्यमियों ने अगले मेले के लिए सहमति जताई।
मेले के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने अवलोकन किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने मेले को नवाचार और युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
सांसद रावत सामान्य मेलार्थी बनकर पहुंचे
रविवार शाम उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत गुपचुप मेला देखने पहुंचे। मास्क लगाकर पहुंचे सांसद ने मेले का आनंद लिया और खरीदारी की। उन्होंने मेले को लघु, कुटीर और कृषि उद्योगों के लिए फायदेमंद बताया।
कई उत्पादों पर भारी छूट
एलईडी, सोलर, परिधान, आयुर्वेदिक उत्पाद, कृषि उपकरण आदि पर 15-55% तक छूट दी जा रही है।
समापन समारोह आज
समापन समारोह 13 जनवरी, सोमवार को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। इसमें राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि होंगे।