GMCH STORIES

  रन फॉर उदयपुर में मिलेगी शहर की विरासत की जानकारी

( Read 2201 Times)

19 Sep 22
Share |
Print This Page
  रन फॉर उदयपुर में मिलेगी शहर की विरासत की जानकारी


उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर के 25 से भी अधिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शहर की विरासत को बचानें एवं उस विरासत से युवाओं को अवगत करानें हेतु 25 सितम्बर रविवार को ‘स्वराज-75’ के तहत आयोजित होने वाली दौड़ से पूर्व प्रतिभागियों व शहरवासियों को शहर की हर विरासत की जानकारी आयोजन स्थल पर दी जायेगी।
रन फॉर उदयपुर कार्यक्रम के संयोजक सीए डॉ.महावीर चपलोत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा संासद एवं ओलम्पिक पदक विजेता राज्यवर्द्धनसिंह राठौड़ होंगे जबकि अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया करेंगे। मंगलवार शाम 5 बजे प्रताप गौरव केन्द्र पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें आयोजन के सन्दर्भ मंें सभी को जिम्मेदारियंा देेने के साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिये विस्तृत चर्चा की जायेगी।
डॉ.चपलोत ने बताया कि आयोजन स्थल पर दौड़ समाप्त होने के बाद वन विभाग की ओर से प्रतिभागियों व शहरवासियों को 5 हजार पौधें वितरीत किये जायेंगे।  
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिये संस्थाओं का शामिल होेने का कारवां बढ़ता जा रहा है। नगर निगम, उदयपुर, वन विभाग, उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति, उदयपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन, जीतो माइनोरिट्री राजस्थान जॉन, भारतीय जैन संगठन, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन, हॉटल एसोशिएशन, उदयपुर ट्यूरिज्म डेवलपमेंट फाउण्डेशन ;न्ज्क्च्द्धए उदयपुर मार्बल ट्रेड एसोसिएशन, उदयपुर, रेडिमेड हॉजरी एसोसिएशन,राजसथान विद्यापीठ, पसिफिक कॉलेज उमरड़ा, पेसिफिक कॉलेज भीलों का बेदला,उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, जीतो उदयपुर चेप्टर,आलोक संस्थान,उदयपुर कृषि मण्डी एसोसिएशन, गिट्स,पुजारी परिषद जगदीश चौक,नाराचण सेवा संस्थान सहित अनेक कॉलेज एवं विद्यालयों ने इसमें भाग लेने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। इसमें आम जन की भी सहभागिता रहेगी।
इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शहर के पर्यटन, विरासत, संस्कृति एवं पर्यावरण को संरक्षण एवं संवर्धन है। रन फॉर उदयपुर रैली टाउनहॉल से प्रातः 7 बजे से आरम्भ होकर सिंधी धर्मशाला, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, बडाबाजार, मंडी की नाल, देहलीगेट से टॉउनहॉल पर लगभग 10 बजे समाप्त होगी। कार्यक्रम में सभी सहयोगियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम के संयोजक महावीर चपलोत बनायें गये है।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like