GMCH STORIES

ठीक हुए रोगियों की संख्या, सक्रिय मामलों से 1.75 गुणा

( Read 18676 Times)

10 Jul 20
Share |
Print This Page
ठीक हुए रोगियों की संख्या, सक्रिय मामलों से 1.75 गुणा

नई दिल्ली  (नीति गोपेन्द्र भट्ट) |  एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के अंतर्गत स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या कोविड-19 के सक्रिय मामलों से 2,06,588 से अधिक हो गई है। ठीक हुए रोगियों की संख्या, सक्रिय मामलों से 1.75 गुणा (लगभग दोगुनी) है। पिछले 24 घंटों में कुल 19,547 रोगी स्वस्थ हुए। इस प्रकार अब तक कोविड-19 के स्वस्थ्य हुए रोगियों की कुल संख्या 4,76,377 हो गई है। यह घर-घर जाकर कारगर सर्विलांस से संपर्कों का पता लगाने, मामलों की जल्दी पहचान और आइसोलेशन तथा समय पर कोविड-19 के मामलों के प्रभावी नैदानिक प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने का परिणाम है।

वर्तमान में 2,69,789 सक्रिय मामले हैं और इन सभी का उपचार किया जा रहा है।

भारत की कोविड-19 के रोगियों की स्वस्थ होने की दर में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। रिकवरी की दर अब बढ़कर 62.09 हो गई है।

भारत का अन्य देशों से मुकाबला पूर्णतः संख्या के आधार पर किया जाना कदाचित उचित नहीं होगा। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 195.5 मामले हैं, इस तरह न्यूनतम मामलों वाले विश्व के देशों में से हमारा देश एक है। कंटेनमेंट और बफर का अग्रसक्रिय सीमांकन, बड़े पैमाने पर गंभीरता से जांच, शीघ्र और समय पर मामलों की पहचान और क्लीनिकल प्रोटोकॉल का पालन तथा आईसीयू/अस्पताल के बेहतर प्रबंधन से यह संभव हुआ है कि भारत विश्व के न्यूनतम मौतों वाले देशों में से एक है। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर भारत में 15.31 मौतें हुई हैं, इससे मृत्यु दर 2.75 प्रतिशत बनती है, जबकि वैश्विक स्तर पर 10 लाख जनसंख्या पर 68.7 मौतें हुईं।

भारत तेजी से प्रतिदिन जांच संख्या में वृद्धि भी कर रहा है। पिछले 24 घंटों में 2,67,061 नमूनों की जांच की गई। अब तक कोविड-19 की पहचान के लिए कुल 1,07,40,832 नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर के प्रयासों से देश में जांच प्रयोगशालाओं के नेटवर्क में प्रभावशाली वृद्धि हुई है। अब 1,132 से अधिक प्रयोगशालाओं में कोविड की जांच की जा रही है। इनमें से 805 सरकारी और 327 निजी प्रयोगशालाएं हैं।

रीयल टाइम आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 603 हैं जिनमें 373 सरकारी और 230 निजी शामिल हैं।

    ट्रु नेट आधारित जांच प्रयोगशालायें 435 हैं जिनमें 400 सरकारी और 35 निजी हैं।

    सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालायें 94 हैं जिनमें 33 सरकारी और 61 निजी हैं।

     कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए, दिशा-निर्देश और सलाह नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर technquery.covid19@gov.in और अन्य प्रश्नों के लिए भेजे जा सकते हैं।

कोविड-19 पर किसी भी प्रश्न के मामले में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें।

      कोविड-19 पर राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर भी उपलब्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like