GMCH STORIES

धारीवाल ने किया  चम्बल तेरी यही कहानी  पुस्तक का विमोचन          

( Read 19209 Times)

27 Jun 20
Share |
Print This Page
धारीवाल ने किया  चम्बल तेरी यही कहानी  पुस्तक का विमोचन          

राजस्थान सरकार में विधि, न्याय एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने आज कोटा में अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान डॉ. प्रभात कुमार सिंघल की पुस्तक" चंबल तेरी यही कहानी "का बिना औपचारिक कार्यक्रम के विमोचन किया।

मंत्री धारीवाल ने  कहा कि  पुस्तक में सारगर्भित तरीके से ,कोटा की चंबल के बारे में सचित्र वर्णन  कर इसकी कृषी ,पर्यटन , उद्योग ,जैव विविधता , पर्यटन  आदि उपयोगिता  वर्णनं किया है ,निश्चित तोर पर प्रशंसनीय है। उन्होंने पुस्तक की सराहना कर अपनी और से लेखक को शुभकामनाये देते हुए कहा कि पुस्तक से चम्बल के बारे में विस्तार से विभी पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा।

लेखक सिंघल ने उन्हें बताया कि सम्भवतः चम्बल नदी को केंद्र बना कर लिखी गई यह पहली पुस्तक है। उन्होंने चम्बल नदी की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया की सब से बड़ी घडियाल सेंक्चुरी चम्बल में है।  यह पुस्तक नदियों पर शोध कार्यों को लेकर  शोधकर्ता  सहित स्थानीय छात्र छात्राओं के लिए भी उपयोगी है।

 पुस्तक विमोचन के समय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव , जनसम्पर्क उप निदेशक हरी ओम गुर्जर,उप अधीक्षक पुलिस भगवत सिंह हिंगड़ ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,शिक्षाविद डॉ. ज़फर मोहम्मद , समाजसेवी शिक्षाविद अमित धारीवाल , 

प्रिन्स वर्मा , पंडित गोविन्द शर्मा ,शिवकांत नंदवाना , शहाबुद्दीन बाबू खान ,  पत्रकार  पत्रकार के डी अब्बासी ,चन्द्रप्रकाश चंदू  एवं शाकिर खान, , ललित सरदार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like