GMCH STORIES

सिंधी समाज की चेण्टीचण्ड मेले के उपलक्ष में मेहंदी, कुर्सी जी रांद, भाषण प्रतियोगिता आयोजित

( Read 9714 Times)

14 Mar 18
Share |
Print This Page
सिंधी समाज की चेण्टीचण्ड मेले के उपलक्ष में  मेहंदी, कुर्सी जी रांद, भाषण प्रतियोगिता आयोजित बाडमेर स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेशन रोड बाडमेर में पूज्य सिंधी समाज एवं पूज्य लालसाई मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज की चैटीचण्ड के मेले के उपलक्ष में मेहंदी, कुर्सी जी रांद, भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें उमडा जन सैलाब। इस अवसर पर मेहंदी, कुर्सी जी रांद, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। मेले की की तैयारियों के लिए सिंधी समाज के घर घर जाकर सिंधी समाज के युवाओं ने प्रचार-प्रसार किया। यह मैला मंदिर बाबो साहब गुलाबचंद खुबचंदानी, अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर हरीश राजवानी, रवि सेवकानी, भगवानदास ठारवानी, भगवानदास आसवानी, कुणाल केवलानी, हरीश जीवनानी, नारायण कटारी, शनि कटारी, नरेश कुमार, दिलीप बादलानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी आदि युवाओं ने जोर-शोर प्रचार-प्रसार किया। शांय ५ बजे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सुनिता परनामी, द्वितीय पुनम खियाणी, तृतीय वर्षा बादलानी, महिलाओं में प्रथम गायत्री ठकर, द्वितीय नंदनी लालवानी, तृतीय ममता आसनानी, कुर्सी जी रांद में प्रथम मुस्कान कटारी, पिंकी सयानी, निलम खियाणी, महिलाओं में गुड्डी लालवानी, किरण राजवानी, ज्योति वाधवानी, बच्चों में मुस्कान वाधवानी, दिव्या पारवानी, मोनिका लालवानी को ईनाम देकर नवाजा गया। इस मेले को भव्य बनाने के लिए १० दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहे है। १४ मार्च रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व विचित्र वेशभूषा बारजें लाय, १५ मार्च अंतराक्षी, जलेबी रेश, गरबा नृत्य, १६ मार्च भजन प्रतियोगित, कलश प्रतियोगिता, सिंधी छैज प्रतियोगिता, माताओं के लिए रात्रि ८ बजे कुर्सी जीं रांद कैरम प्रतियोगिता, युवाओं के लिए १७ मार्च सांय ५ बजे भव्य माता की चौकी राजू माली एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि ८ बजे सामुहिक भोज, चुलधाम, १८ मार्च प्रातः ९ बजे झूलेलाल कलश यात्रा, सायं ५ बजे प्रतिभावान भामाशाह समाजसेवी सम्मान समारोह, मेरिट में प्रथम आने पर गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चौथी तक ९० प्रतिशत, कक्षा ५ वीं से ९ वीं तक ७० प्रतिशत कक्षा दसवीं से स्नातक तक ६० प्रतिशत तक सभी विद्यार्थियों को लेपटॉप बैग देकर सम्मानित किया जायेगा। रात्रि ८ बजे होजमालों रंगारंग कार्यक्रम वीरू देव आर्ट ग्रुप न्यू दिल्ली, टी सीरिज फैन द्वारा आयोजित होगा। रात्रि ९ बजे आम लंगर चुलधाम, रात्रि १२ बजे भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव शानदार आतीशबाजी का आयोजन होगा। १९ मार्च प्रातः ८ बजे ध्वजारोहण कर मैले का आगाज होगा। सुबह ९ बजे दोपहिया वाहन रैली मंदिर से बाडमेर विधायक मेवाराम जैन व सिंधी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी। दोपहर १ बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। दोपहर १२ बजे आदर्श स्टेडियम में भगवान झूलेलाल कि्रकेट ट्राफी का आयोजन होगा। सायं ५ बजे मंदिर में झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायण कटारी द्वारा बेराणा साहिब का आयोजन होगा। सायं ६ बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसके अन्दर ११ झांकीया व सिंधी ढोल नगाडे, सिंधी सेज पर सिंधी समाज के युवा थिरकेगें। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर में वित्सर्जन होगी। रात्रि ९ बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि १० बजे सत्संग का आयोजन होगा। २० मार्च दोपहर १२ बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि ९ बजे रवि म्यूजिक आरकिस्टा एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर झांकीयों के कलाकारों को प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मेले को सुचारू बनाने के लिए अलग-अलग कमेटीया बनाई गई है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like