GMCH STORIES

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज

( Read 1844 Times)

16 May 25
Share |
Print This Page

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर अपनापन और खुशी से भरा हुआ है, जिसमें प्यार, हंसी और इमोशनल पलों का परफेक्ट बैलेंस है। इस दिल छू लेने वाली कॉमेडी में कई ऐसे सीन हैं जो हंसाने के साथ दिल को छू जाने का वादा करते हैं। ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रूप में नजर आ रहे हैं, जो मानसिक रूप विकलांग लोगों को कोचिंग देते हैं जिसके फलस्वरूप एक मजेदार और प्रेरणादायक कहानी सामने आती है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है। 'शुभ मंगल सावधान' जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुके निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आयेंगे। इस फिल्म में  नवोदित कलाकार अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इस फिल्म में शामिल गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। डिव्य निधि शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित के साथ रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like