मुंबई । भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और भोजपुरी की फेमस लोकगायिका प्रिया मल्लिक का गाना ''खेला होवे'' टी- सीरीज भोजपुरी पर रिलीज होने ही वायरल होने लगा अभी तक इस गाने को लगभग 5.1 मिलियन दर्शक देख चुके है । गाने में अक्षरा सिंह और प्रिया मल्लिक की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक एलके लक्ष्मीकांत ने दिया है जबकि बोल पंकज नारायण ने लिखे हैं। गाने को अपूर्वा बजाज ने डायरेक्ट किया है। इस गाने को यूट्यूब पर खूब लाइक्स मिल रहे हैं। गाने को देखकर फैन्स ने प्रिया मल्लिक और अक्षरा सिंह की जोड़ी की खूब तारीफ की है।
बिहार सुपौल की बेटी और सुप्रसिद्ध बॉलीवुड ,मैथिली और भोजपुरी लोकगायिका प्रिया मल्लिक ने बताया की मेरा गाना ''खेला होवे'' टी- सीरीज भोजपुरी पर रिलीज होते ही 5.1 मिलियन लोगो ने गाने को अपना प्यार और दुलार दिया सभी लोगो को तहे दिल से धन्यवाद देती है। मेरी बड़ी बहन अक्षरा सिंह के साथ मेरा वीडियो सब लोगो को खूब पसंद आ रही है। अक्षरा सिंह के साथ काम कर के बहुत मज़ा आया मौका मिला तो दुबारा मै अक्षरा के साथ गाना लेकर आउंगी। गाने का गीत और संगीत की खूब तारीफ हो रही है जिससे मै बहुत खुश हु। भोजपुरी दर्शकों के बीच साफ सुथरा भोजपुरी गीत संगीत पहुंचाने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रही हूं जिसमें म्यूजिक कंपनी और भोजपुरी की बड़ी हीरोइन का मुझे पूरा साथ प्राप्त हो रहा है। इससे पहले मैंने भोजपुरी की जानी-मानी हीरोइन के साथ काम किया है और उसे लोगों ने खूब पसंद किया है, जैसे आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, मोनालिसा, आस्था सिंह, श्वेता महारा। मेरे आने वाले गीतों में और भी चर्चित नायिकाओं के साथ मेरी जोड़ी सभी दर्शकों को देखें
डायरेक्ट अपूर्वा बजाज ने बताया कि ''खेला होबे' गाने को देखकर आपको अपने कॉलेज के दिनों की याद आ जाएगी। गाने में फेमस भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह कॉलेज की लड़की बनी हैं, जो कॉलेज में पढ़ने के लिए आई हैं लेकिन एक गबरू जवान से नजर मिलते ही एक्ट्रेस की पढ़ाई का गुड़-गोबर हो गया है। पढ़ाई से ध्यान हटकर अब सारा ध्यान उस लड़के पर है, जिससे एक बार में अक्षरा सिंह के नैना लड़े हैं। वैसे ये बाते कॉलेज में बहुत आम होती हैं। ''खेला होबे'' का पूरा गाना टी- सीरीज रिलीज हो गया है और गाना सोशल मीडिया पर छा भी गया है। अभी तक 5.1 मिलियन लोगो गाने को देख चुके है।
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बताया की ये गाना ''खेला होबे'' मेरी छोटी बहन प्रिया मल्लिक ने गाया था और ये गाना मेरे ऊपर और दोस्त प्रिय के ऊपर फिल्माया गया थ। यूट्यूब पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। अक्षरा सिंह के इस गाने को मेरे फैंस और फॉलोवर्स काफी पसंद कर रहे है। मेरी दोस्त प्रिया मल्लिक के साथ वीडियो में काम कर के बहुत मज़ा आया साथ ही फिल्म के निर्देशक अपूर्वा बजाज ने बहुत खूबसूरत वीडियो शूट की है , गीतकार पंकज नारायण और संगीत लालकृष्ण लक्ष्मीकांत की मेहनत ने अभी तक इस गाने को 5.1 मिलियन लोगो ने प्यार दिया है।
गाना ''खेला होबे'' का निर्देशक अपूर्वा बजाज ,क्रिएटिव पंकज नारायण ,कोरियोग्राफर गुरप्रीत सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर - टी-सीरीज़ सोनू श्रीवास्तव, छायांकन धर्मेंद्र बिस्वास कैमरामैन अरविंद दहीफले, शाहिद खान,एडिटर अविनाश कश्यप, कार्यकारी निर्माता सुनील कुमार प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,गायिका प्रिया मल्लिक,कलाकार अक्षरा सिंह, प्रिया मलिक ' संगीत लालकृष्ण लक्ष्मीकांत और संगीतकार पंकज नारायण है।