GMCH STORIES

25 वर्ष के असम सिलचार के कलाकार सुशांता दास को मुंबई में सनेहा उल्लाल ने आईफा अवॉर्ड देकर किया सम्मानित

( Read 2859 Times)

10 Jul 24
Share |
Print This Page

25 वर्ष के असम सिलचार के कलाकार सुशांता दास को मुंबई में सनेहा उल्लाल ने आईफा अवॉर्ड देकर किया सम्मानित

बीती रात को मुंबई में हुए आईफा - दादा साब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड शो में असम के एक गांव सिलचार के कलाकार सुशांता दास को मुंबई में स्नेहा उल्लाल ने उसकी कला को देख IIFA award  देकर सम्मानित  किया, स्नेहा उल्लाल ने जब सुशांता के हाथ से बनी पेंटिंग देखि तो उसकी तारीफ़ के पूल    बाँध दिए, स्नेहा के अलावा वहां मौजूद बॉलीवुड की हस्तियां अभिनेता कबीर दुहान सिंह, शिवांगी वर्मा, मदालसा शर्मा, विझाय बदलनी, हिमानी शिवपुरी, उर्वशी उपाध्याय, ज्योति गऊबा, निर्मल सोनी, विनोद सिंह, शाम माशेलकर ने भी सुशांता की पेंटिंग देख तारीफ़ की। सुशांता दास बचपन से ही पेंटिंग बनाने में रुचि रखता था वो पढाई के साथ पेंटिंग में भी ज्यादा ध्यान देता था। उसका गांव उसकी हुनर से पूरी तरह से वाकिफ है। कुछ महीने पहले सुशांत दास बागेश्वरधाम गया तब वहां उनकी मुलाकात रेकोला पीआर के प्रबंध निदेशक लक्ष्मण वैष्णव से हुई। जब लक्ष्मण ने बागेश्वर धाम महाराज की पेंटिंग देखी तो हतप्रभ रह गए। लक्ष्मण ने उन्हें मुंबई आने का न्योता दिया। कहा कि तुम्हारा हुनर और कला से पूरा देश वाकिफ होना चाहिए। सुशांत दास इन दिनों अपने गांव में पेंटिंग सिखाने की क्लास लेते हैं। बहुत जल्दी वो इंडिया आर्ट फेस्टिवल में भाग लेंगे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like