GMCH STORIES

राज गिल का नया एल्बम किना करदा प्यार एक इमोशनल लव रोमांटिक पंजाबी सॉन्ग है

( Read 4040 Times)

25 Sep 23
Share |
Print This Page

राज गिल का नया एल्बम किना करदा प्यार एक इमोशनल लव रोमांटिक पंजाबी सॉन्ग है

https://youtu.be/5zS-qZ8f75k?si=TM8ofUFQ96mnQFhw

                                    लखबीर सिंह लक्खा के छोटे पुत्र राज गिल का नया पंजाबी एल्बम किना करदा प्यार कल Lsl melodies यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है । यह राज गिल का पहला ही वीडियो एल्बम है जिसमें राज गिल ने फीमेल सिंगर नवनीत शर्मा के साथ ड्यूएट गाया है । यह एक बेहद इमोशनल रोमांटिक लव सॉन्ग है , जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को रिझा रहा है और उसे अपने प्यार के बारे में बता रहा है । राज गिल की आवाज़ में यह पंजाबी सॉन्ग आम ट्रेडिशनल पंजाबी सॉन्ग से कुछ अलग प्रयोग के साथ रिलीज़ हुआ है । इस गाने को सुनकर यह अहसास होता है कि राज गिल की आवाज़ में वो पोटेंशियल है कि उन्हें भविष्य में बड़ा सिंगर बना सकती है । वैसे भी उनके परिवार में सिंगिंग को लेकर बड़ा इतिहास रहा है । खुद राज गिल के पिता लखबीर सिंह लक्खा एक बड़े भजन गायक है जिन्होंने राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना और प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी जैसे कालजयी भजन गाकर हर घर मे अपनी पैठ बना लिया है । एक समय तो ऐसा था कि किसी भी पूजा पंडाल में इन दोनों गीतों के बिना पूजा स्थल को शुद्ध ही नहीं माना जाता है अब इसी परंपरा को आगे बढाने के लिए पूरी फैमिली की निगाह राज गिल पर टिकी हुई है , की क्या राज गिल भी अपनी गायकी से इस फील्ड में वो मुकाम बना पाएंगे ? अब यह तो आगे आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा । फिलहाल आप सभी इस किना करदा प्यार को यूट्यूब चैनल lsl melodies पर सुन सकते हैं । इस वीडियो सॉन्ग के निर्माता, निर्देशक व गायक राज गिल हैं । गीत संगीत बनाया है हनी हार्डी ने । कथा पटकथा राज गिल का है जबकि इसके लेखक हैं अंकुर पांडेय । इस वीडियो सॉंग का निर्माण फ्लाइंग फ्रेम्स प्रोडक्शन से हुआ है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like